अल्मोड़ा: भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो चुका है। जिले के सभी विकास खंडों में यह अभियान जोर शोर से चल रहा है। इसी क्रम में जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा ब्लाक की हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा धूरासंग्रोली गांव पहुंची। जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल शामिल रहे।
इस दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार आज हर मोर्चे पर फेल साबित हो चुकी है। कांग्रेस ने हमेशा जनता से जुड़ी योजनाओं और गांव के विकास पर फोकस कर उसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया। आज सरकार केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। गरीब और अमीर की खाई बहुत अधिक बढ़ गई है।
कुंजवाल ने कहा कि भाजपा ने झूठ बोल कर के हर बार सत्ता हासिल करने का काम किया। कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा का प्रचार कर रहे थे। उस समय उन्होंने युवाओं को रोजगार देने की दृष्टि से कहा था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन सरकार ने युवाओं के साथ वादाखिलाफी कर उन्हें धोखा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी को रोकने में फेल साबित हो चुकी है और देश की जनता सरकार की कथनी व करनी को जान चुकी है। जनता इसका जवाब आने वाले चुनावों में भाजपा को देगी।
इस दौरान पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष चायखान पानसिंह वोरा, न्याय पंचायत अध्यक्ष जलना पूरन पांडे, मल्ला सालम प्रभारी रमेश सिंह बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि धूरासंगरौली दयाल पांडे, पूरन पांडे, आनंद सिंह, महेश पाण्डे, पुष्कर सिंह, ललित पांडे, राधा बल्लभ पांडे, चन्दन सिंह, नवीन कुमार, प्रेम सिंह बगड़वाल, भुवन बिष्ट, प्रेम राम, तारा दतपांडे, चंद्रबलम पांडे, भान देव, गोपाल राम, जगत राम, भुवन राम, किशन राम, गोपाल राम, आनंदी देवी, तारा देवी, हेमा देवी, कमला देवी, नन्दी देवी आदि शामिल रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/