अल्मोड़ा: नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी जो उपचार के लिए घर से जिला अस्पताल को निकली थी, वापस नहीं लौटी। पुलिस की तलाश करने पर किशोरी एक युवक के पास से बरामद हुई। आरोपी युवक द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की बात सामने आई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 जनवरी को कोतवाली अल्मोड़ा में एक किशोरी के लापता होने की तहरीर आई थी। सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के निर्देशन में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस टीम गठित कर किशोरी की तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान पुलिस ने किशोरी को कर्मवीर उम्र 23 वर्ष पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम विधिपुर, थाना लबेदा, जिला इटावा, उत्तर प्रदेश के साथ उसके घर से बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की बात कही।
जिसके बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा- 363/366/376 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि किशोरी को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल हिमांशु टम्टा, महिला कांस्टेबल रजनी बघरी, साईबर सेल से बलवंत प्रसाद व इन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/