Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): दुल्हन की विदाई से पहले डॉक्टर दूल्हे की मौत…ये बताई जा रही वजह

अल्मोड़ा: जिले में एक विवाह समारोह में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गयी जब विवाह रस्म अदायगी के दौरान डॉक्टर दूल्हे की मौत हो गई। मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। घटना के बाद दूल्हा और दुल्हन के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया।

जानकारी के मुताबिक श्रीधरगंज मोहल्ला, रानीखेत निवासी एक दुल्हन का विवाह समारोह चल रहा था। हल्द्वानी के समीर उपाध्याय बरात के साथ शिव मंदिर बारातघर पहुंचे। इसके बाद विवाह की एक-एक कर रस्में पूरी की गयीं। पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे भी हुए। सात फेरे होने के बाद घराती और बरातियों ने जमकर खुशियां मनाई और नाचे। लेकिन इसी बीच अचानक दूल्हा अचेत होकर जमीन पर गिर गया।

आनन-फानन में दूल्हे को स्थानीय एसएस श्रीवास्तव हास्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे रेफर कर दिया।
हायर सेंटर जाते वक्‍त रास्ते में ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। दूल्हा समीर उपाध्याय मैट्रिक्स हास्पिटल में कार्यरत था।

इस घटना के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। किसी को समझ में ही नही आया कि क्या हुआ। दुल्हन की विदाई से पहले ही दूल्हे की मौत हो गयी। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

news logo

राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन की तैयारी तेज, 8 फरवरी को विकास भवन में होगी बैठक

अल्मोड़ा। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद कार्यकारणी की बैठक आगामी आठ फरवरी को विकास …