पोस्टमार्टम के लिए भेजा बाघिन का शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी
अल्मोड़ा: सल्ट विकासखंड के जौरासी रेंज में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक बाघिन का शव मिला है। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर घटनास्थल पहुंचे। प्राथमिक जांच में बाघिन मृत पाई गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। बाघिन का शव मिलने के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि बीते दिन जौरासी रेंज में मरचूला के पास झड़गांव में जंगल गई कमला देवी पत्नी यशवंत का दूसरे दिन शव बरामद हुआ था। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि महिला को बाघ ने मारा है। उसके गले मे निशान थे। हालांकि, वन विभाग ने महिला को बाघ द्वारा मारे जाने की पुष्टि नहीं की है।
इस घटना के बाद वन विभाग की टीम गांव में लगातार गश्त कर रही थी। शनिवार सुबह करीब 7 बजे वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान एक बाघिन बेहोशी की हालत में मिली। इसकी सूचना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी गई। जिसके बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। टीम के परीक्षण में बाघिन मृत पाई गई।
प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बाघिन के शरीर मे कोई चोट के निशान नहीं है। मृत बाघिन की उम्र करीब 10 वर्ष से अधिक है। बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व(CTR) के ढेला रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण मालूम चल सकेंगे।
जिस जगह महिला का शव मिला था उससे करीब 25 मीटर की दूरी पर बाघिन का शव मिला है। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
डीएनए जांच के लिए भेजे सैंपल
प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बीते दिन हुई महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डीएनए जांच के लिए सैंपल भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेज दिये गए है। जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन के भीतर आ जायेगी। महिला को बाघ ने मारा या नहीं यह रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जायेगा।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/