वाहन में 16 पर्यटक थे सवार
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: बागेश्वर-पिथौरागढ़ मार्ग पर कलना बैंड के पास पर्यटकों के दल को ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान वाहन में बैठे पर्यटकों की चीख पुकार मच गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। पुलिस व आस पास के लोगों के 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आए पर्यटकों का एक दल घूमने के लिए पहाड़ आया था। शनिवार शिवरात्रि की सुबह सभी लोग बाबा बागनाथ के दर्शन के बाद पाताल भुवनेश्वर घूमने जा रहा थे। तभी बागेश्वर-कांडा मार्ग स्थित कलना बैंड के पास वाहन पर से चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया।
वाहन के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और आसपास के लोगों ने घायलों को 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे के दौरान वाहन में 16 पर्यटक सवार थे। जिसमें दो महिलाओं के हाथ में फ्रेक्चर है।
प्रभारी कोतवाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/