वाहन में चालक समेत 6 लोग थे सवार
अल्मोड़ा: जैंती भनोली मोटर मार्ग में जाख धार के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 4 लोग घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायलों में दो महिलाएं व दो पुरूष शामिल हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे जैंती भनोली मार्ग में जाख धार के पास बोलेरो वाहन संख्या-uk 03 TA-0878 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत कुल 6 लोग सवार थे। जिसमें दो महिलाएं भी यात्रा कर रही थी।
सूचना के बाद जैंती पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैंती में भर्ती कराया गया। घायलों के सिर, हाथ, पैर में चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह लोग हल्द्वानी से अपने गांव खड़ियानौली आ रहे थे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/