घटना के बाद मृतक के स्वजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी: छुट्टी में घर आये सेना के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले लाया गया। जहां डॉक्टरो ने सेना के जवान को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
अल्मोड़ा के हतौली ग्रामसभा स्थित सैराघाट निवासी भगवान सिंह रावल (27) भारतीय सेना में जवान थे। वर्तमान में उनकी तैनाती आरआर जम्मू-कश्मीर में थी। वहां का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनकी तैनाती राजस्थान में हुई थी। नई तैनाती पर जाने से पहले भगवान सिंह एक महीने की छुट्टी पर घर आए हुए थे। इन दिनों वह हल्द्वानी में अपने दोस्त गौरव बिष्ट के पास रुके थे।
बताया जा रहा है कि दोनों अपने दोस्तों के साथ रॉकऑन नामक जगह पर घूमने गए। वापसी में एचएमटी के पास हादसा हो गया। जिसमे भगवान रावत की मौत हो गई। जबकि घायल दोस्त का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/