Breaking News

पहाड़ में बागवानी, शिक्षण संस्थान, कंपनियों के नाम पर भू माफिया कब्जा रहे जमीन: तिवारी

– ‘भू माफिया भगाओ पहाड़ बचाओ’ अभियान के तहत 13 को होगी रैली

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में जमीनों की बड़े पैमाने पर हो रही लूट खसोट को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी समेत तमाम जनसंगठनों ने भू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तराखंडी अस्मिता व प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए ‘भू माफिया भगाओ पहाड़ बचाओ’, ‘भू माफिया भगाओ उत्तराखंड बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है। उपपा व तमाम अन्य जनसंगठन इस आंदोलन को धार देने की तैयारी में जुटे हुए है। जिसके लिए आगामी 13 मई को अल्मोड़ा में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में उत्तराखंड के तमाम जगहों से लोग एकजुट होंगे और राज्य में पनप रही माफिया संस्कृति का विरोध करेंगे।

उपपा के केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने कहा कि सरकार व कुछ भ्रष्ट अफसरों की भू माफियाओं के साथ मिलीभगत से पहाड़ में बागवानी, शिक्षण संस्थान, कंपनियों के नाम पर जमीन की खरीद फरोख्त कर कब्जा किया जा रहा है। लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक समेत विपक्षी दलों के विधायक व नेता इस मामले में चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं। मुख्यमंत्री व उनके मंत्री मामले को साम्प्रदायिक रंग देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने वाले लोगों पर फर्जी मुकदमा कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। हालात यह है कि सरकार लोकतंत्र की आवाज को अपराध व अराजकता का नाम दे रही है।

पी.सी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में बाहर से आए कुछ प्रभावशाली लोग सरकारों के संरक्षण में जिस तरह यहां के प्राकृतिक संसाधनों व जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, उससे आज प्रदेशभर में एक बड़े जनांदोलन की जरूरत महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि उपपा राज्य के तमाम जनसंगठनों के साथ मिलकर उत्तराखंडी अस्मिता व प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए संघर्षरत हैं।

सरकार द्वारा अवैध मजारों पर की जा रही कार्रवाई पर उपपा अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने कहा कि सरकार भू माफियाओं व अवैध कब्जों को धर्म व जाति के नजरिए से देख रही है। लोगों को साम्प्रदायिक रूप से बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नानीसार, डाडाकांडा, बबुरखोला, मजखाली, चितई का पूरा क्षेत्र प्रभावशाली भू माफियाओं की अराजकता से त्रस्त है लेकिन वहां पर सरकार का कोई बुलडोजर नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि जो अवैध व गलत है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इस लड़ाई को जाति-धर्म की लड़ाई बनाना उत्तराखंड की जनता के साथ खिलवाड़ है।

उपपा अध्यक्ष पी.सी तिवारी ने कहा कि सरकारी संरक्षण में उत्तराखंड में जमीनों की लूट अब चरम पर पहुंच गई है। हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। यह स्थिति आज गांव-गांव दिखाई दे रही है जो अब असहनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि इस सब के विरोध में आगामी 13 मई को ‘भू माफिया भगाओ पहाड़ बचाओ’, ‘भू माफिया भगाओ उत्तराखंड बचाओ’ अभियान की शुरूआत कर गांधी पार्क, चौघानपाटा से रैली निकाली जाएगी। जिसमें उत्तराखंड के तमाम जनसंगठनों के लोग एकजुट होंगे। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों व जमीनों की लूट खसोट के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए सभी लोगों से अभियान में हिस्सा लेने की अपील की है।

पत्रकार वार्ता में सालम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत, एडवोकेट नारायण राम, जीवन चंद्र, राजू गिरी आदि मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …