अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय में एक जिला पंचायत सदस्य व व्यापारी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर की दीवार में कुछ लिखने को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि कोतवाली तक जा पहुंचा। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बीते शुक्रवार की देर शाम का है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में क्वारब के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर की दीवार में लिखने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले। बाद में दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे।
जिन दो पक्षों में विवाद हुआ उसमें एक वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य तो दूसरा नगर की माल रोड में मिठाई की दुकाना चलाता है।
शुक्रवार देर रात दोनों पक्ष शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां एक बार फिर विवाद बढ़ पड़ा। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे पक्ष ने जिला पंचायत सदस्य के साथ कोतवाली परिसर में ही मारपीट की। हाालांकि, पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/