Breaking News

अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत एक गंभीर… एक ने छलांग लगाकर बचाई जान

अल्मोड़ाः जिले में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही, एक हादसे के दौरान एक शख्स ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद मृतकों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिकियासैंण तहसील के पटवारी क्षेत्र बाटूला के दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर खौ ढैय्या के पास पिकअप संख्या- यूके 04 सीए 4761 अनियत्रिंत होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान पिकअप में चालक समेत चार लोग सवार थे।

स्थानीय लोगों ने रेसक्यू कर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद वाहन से सीएचसी भिकियासैंण पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने यशोदा देवी उम्र 65 पत्नी कुंदन सिंह व मोहनी देवी उम्र 40 वर्षीय पत्नी कृपाल सिंह, निवासी ग्राम बघाण को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक कुंवर सिंह उम्र 28 पुत्र लाल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर, रामनगर रेफर कर दिया है।

हादसे के दौरान वाहन में सवार जोगा सिंह उम्र 45 वर्ष ने छ्लांग लगा दी। वह पूरी तरह सुरक्षित है।

 

तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि वाहन में सवार चौथे व्यक्ति को कोई चोट नहीं है। उन्होंने बताया कि पंचायतनामा के बाद शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …