Breaking News

अल्मोड़ा के अखिलेश ने ताईक्वांडो नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में झटका स्वर्ण

अल्मोड़ा: कर्नाटक के शिमोगा में 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40 वीं राष्ट्रीय जूनियर व 13 वीं नेशनल पूमसे ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के अखिलेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक झटका है। अखिलेश के शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के ताईक्वांडो प्रशिक्षक विक्रम भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश ने राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता के हैवी वेट कैटगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। अखिलेश ने अपने भारवर्ग में गुजरात, तमिलनाडु, असम, राजस्थान, उड़ीसा, दिल्ली के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए गोल्ड मेडल कब्जाया। अखिलेश की अंतिम बाउट दिल्ली के खिलाड़ी के साथ हुईं। जिसमें अखिलेश ने 7-0, 6-7 व 9-0 से मुकाबला अपने नाम किया।

अखिलेश काफी छोटी उम्र से ही ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लेते आ रहे है। वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक अपने नाम कर चुके है। वर्तमान में हेमवंती नंदन बहुगुणा स्थानीय स्टेडियम में साई के मिनी खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे है।

अखिलेश की इस उपलब्धि पर उनके परिवार व खिलाड़ियों में काफी खुशी है। अखिलेश की उपलब्धि पर हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम के क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, समस्त प्रशिक्षक, खेल प्रेमियों के साथ ही ताईक्वांडो एसोसिएशन अध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय, सचिव नरेश तलरेजा ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …