Breaking News

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में उफ़नती नदी में बही स्कूल जा रही छात्रा, बहन को बचाने के लिए भाई भी नदी में कूदा

अल्मोड़ा: बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। अल्मोड़ा में स्कूल जा रही छात्रा नदी पार करने के दौरान बह गई। बहन को बचाने के लिये भाई ने भी नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि समय रहते गांव के लोगों की नजर छात्रा पर पड़ गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी लोग इक्ट्ठा हुए और सहयोग कर बच्ची को बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड लमगड़ा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान में 9 वी में पड़ने वाली छात्रा ममता आर्या पुत्री शंकर राम, निवासी ग्राम ठानामठेना बधुवार सुबह अपने घर से विद्यालय को निकली। स्कूल जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली सुवाल नदी में बह गई। साथ मे जा रहे 6 वी में पड़ने वाला उसका भाई गिरीश भी नदी में बहन को बचाने कूद गया।

बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए। कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया। सूचना पर स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुँचा व छात्रा को उपचार के के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना भेजा गया है। जहाँ छात्रा का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य कैलाश सिंह डोलिया ने बताया कि विद्यालय से करीब 6 किमी दूर ठानामठेना व उसके आस पास धनियान, वडयूड़ा से करीब 30-35 बच्चे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान आते है। नदी में पुल नही होने के कारण विद्यार्थियों की जान माल का खतरा बना रहता है। साथ ही वर्षा काल मे विद्यार्थियों की उपस्थिति न्यून होने के कारण शिक्षण कार्य भी बाधित रहता है ।स्कूल पहुँचने के लिए रास्ते मे सुवाल नदी को पार करके जाना होता है। जहाँ पहले पुल बनी थी, पर कई साल पहले वह पुल वह गया था। जो आज तक नही बन पाया है। जिससे स्कूली बच्चों को आने-जाने में जान को जोखिम में डालकर जाना होता है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …