Breaking News

संस्कृत प्रतियोगिता में विकेकानंद इंटर कॉलेज व विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

अल्मोड़ा: नगर के एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित विकासखंड हवालबाग की दो दिवसीय खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में हवालबाग ब्लाक के विद्यालयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

सामूहिक रूप से अतिथियों द्वारा दीप जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहले दिन मे उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के प्रकाशनअधिकारी किशोरी लाल रतूडी ने विद्यार्थियों को संस्कृत व संस्कृति के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम के खण्ड संयोजक नारायण भटृ रहे। संचालन दीपा गुप्ता ने किया।

प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई। ​विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा व विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया।

विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के छात्रों ने कनिष्ठ वर्ग में समूह गान मे प्रथम, श्लोक उच्चारण में प्रथम, वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय, आशु भाषण में द्वितीय, संस्कृत नाटक में द्वितीय एवं समूह नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग में वाद-विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम, समूह गान में द्वितीय, श्लोक उच्चारण में तृतीय, आशु भाषण में प्रथम, संस्कृत नाटक में प्रथम एवं समूह नृत्य में तृतीय स्थान ​प्राप्त किया।

वही, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, जीवनधाम की छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग में नाटक प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान जबकि वरिष्ठ वर्ग मे। श्लोकोच्चारण व वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।

इस उपलक्ष्य में विद्यालय विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, आचार्य दीप चन्द्र काण्डपाल, मुकेश बनकोटी, प्रकाश तिवारी, गिरीश पन्त, कोच यशपाल भट्ट, कुशाल सिंह चौहान, देवाशीष, आचार्या लता तिवारी, चम्पा रावल, भगवती खोलिया, प्रेमा बिष्ट, विनीता जड़ौत, दीप्ती रावत, दीप्ती पाण्डेय, भावना मल्होत्रा, आंचल ढौंढियाल, भावना रावत, इन्दू बिनवाल, हिमानी शर्मा, बबीता खत्री, रूचिता बिष्ट व कर्मचारी में कान्ता, सीमा, जानकी, डॉ. निर्मल पन्त, अर्जुन बिष्ट, अर्जुन पाण्डेय, अनिल ढौडियाल, दीप्ति रावत, इन्द्रा खोलिया, देवकी नन्दन, आंचल, इन्द्रा, धाराबल्लभ, मनीषा ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …