-घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम, शोक की लहर
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां टेंपो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पुलिस के जवान शामिल है।
यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर बिरही बेड़ूबगड़ में हुआ। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान हादसा हुआ। हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है।
हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवकों को अस्पताल ले जाने तक का समय नहीं मिल सका। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान दीपक पुत्र शिवनाथ, निवासी पुराना बाजार चमोली, कांस्टेबल सचिन कुमार, पुलिस लाईन गोपेश्वर व कांस्टेबल जयवीर, पुलिस लाईन गोपेश्वर के रूप में हुई है।