अल्मोड़ा: जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि कैंपस के छात्र ने नाबालिग से दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता हवालबाग विकासखंड के एक गांव की निवासी है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया से दोनो की दोस्ती हुई। बीते दिनों पीड़िता के पेट मे दर्द हुआ तो परिजन उसे अस्पताल लाये। जहां जांच में जो खुलासा हुआ उससे परिजनों की पैरों तले जमीन खिसक गई। जांच में पीड़िता गर्भवती पाई गई। जिससे मामले का खुलासा हुआ।
पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। पुलिस ने ताकुला विकासखंड निवासी आरोपित अभिषेक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपित छात्र के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di