Breaking News
Pushkar singh dhami
Pushkar singh dhami

कैबिनेट बैठक खत्म, गौरा देवी कन्या धन योजना, वर्चुअल रजिस्ट्री समेत अन्य बड़े फैसले यहां पढ़ें

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट से पहले तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में गौरा देवी कन्या धन योजना के बचे गए अभ्यर्थियों को जल्द पैसा दिए जाने, वर्चुअल रजिस्ट्री समेत कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

पहले तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सिलक्यारा में मदद, तीन राज्यं में जीत व राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद संदेश भेजने पर सहमति बनी।

 

ये प्रस्ताव हुए पारित-

गौरा देवी कन्या धन योजना के बचे गए अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगा पैसा।
अब जमीन की रजिस्ट्री वर्चुअल भी हो सकेगी।
परिवहन विभाग -चालक लाइसेंस लेने पर यूजर चार्ज 100 रुपये। किसी भी बैंक में जमा होगा।
गोविंद बल्लभ पंत संस्थान कीर्तिनगर में 0.4 हेक्टेयर जमीन निशुल्क मिलेगी।

पहाड़ में हेलीपैड के लिए जमीन नहीं मिल पाती। निजी लोगों को प्रोत्साहित करने को नीति पर मुहर। भू स्वामी अपनी जमीन लीज पर दे सकेगा या खुद हेलिपैड बनाने पर 50% तक सब्सिडी मिलेगी।
उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन। सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ कहा जाएगा।
उत्तराखण्ड उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन पर मुहर।

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना लाई गई। 2035 ऐसी बसावटों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए जो 1142 मानक के अनुसार नहीं हैं, उनको भी मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग- 559 उत्कृष्ट विद्यालय में कन्वर्ट किया जाएगा। 240 करोड़ खर्च करेगी सरकार। यह अटल उत्कृष्ठ से अलग है।
अब जमीन की रजिस्ट्री वर्चुअल भी हो सकेगी।

पूरे प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में 100 एमबीबीएस सीटों का कॉलेज बनाना है। इसके लिए 950 पदों के सृजन पर मुहर। पिथौरागढ़ में भी इतने ही पद सृजित
01 अक्टूबर 2005 से पहले विनियमितीकरण नियमावली के तहत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन।
राजकीय हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में रिक्त पद के सापेक्ष प्रति वादन के हिसाब से शिक्षक रखें गए। उन्हें 200 से 250 रुपये प्रति वादन मिलेंगे।
भूतत्व व खनिकर्म विभाग के ढांचे को अनुमोदन।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …