अल्मोड़ा: छात्रवृत्ति हेतु बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के लिए शिक्षकों को जिला मुख्यालय बुलाने जाने का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। इस मामले में शुक्रवार को शिक्षक संगठनों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय की बजाय संकुल स्तर पर शिविर लगाकर बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराए जाने की मांग की है।
दरअसल, जिले के स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए बायोमीट्रिक आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके लिए जिला स्तर व स्कूल स्तर पर नोडल अधिकारी बनाये गए है।
शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से अल्मोड़ा के पांडेखोला के एक सीएससी में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए हवालबाग विकासखंड के स्कूलों से शिक्षकों को बुलाया गया। लेकिन पोर्टल में तकनीकी दिक्कत से कई शिक्षकों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं हो सकें।
शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है जिले में अधिकांश विकास खण्डों के विद्यालयों की जिला मुख्यालय से दूरी 100 से 150 किमी तक है। राजकीय हाई स्कूल और इन्टर कालेजों सहित विद्यालयों में नोडल अधिकारी का दायित्व शिक्षकों के पास ही होता है। अधिकांश प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में एक या दो शिक्षक ही कार्यरत हैं। जिनका उक्त कार्य के लिए जिला मुख्यालय आने पर विद्यालय पूर्णतः बन्द हो रहे हैं तथा शिक्षण कार्य पूर्णतः बाधित हो रहा है। शिक्षकों की मांग हैं कि इस बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए संकुल स्तर पर सीएससी सेंटर खोला जाए और दो शिक्षकों को न बुलाकर एक ही शिक्षक को बुलाया जाए।
इस मामले में शिक्षक संगठनों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन सौपने वालो में राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट, जिला मंत्री युगल मठपाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी आदि शामिल रहे।
इधर, समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि कैंप लगाकर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें बीच-बीच मे कुछ तकनीकी खराबी आ रही है। अनेक लोगों के आधारकार्ड भी अपडेट नहीं है, जिससे समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में जाकर बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कार्य किया जाना असंभव है इसलिए अल्मोड़ा के पांडेखोला में स्थित सीएससी में कैंप लगाकर 31 दिसंबर तक कार्य पूरा कराया जाना है। स्कूल बंद न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे है की एक शिक्षक को बुलाकर ही बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण का कार्य हो सके।