अल्मोड़ा: नगर से लगे सिकुड़ा क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अल्मोड़ा कोतवाली व धारानौला चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि शव की पहचान प्रकाश राम पुत्र राजन राम उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम बिरोड़ा, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक व उसके दोस्तों ने यहां धारानौला में थर्टी फर्स्ट की पार्टी की थी। रात में ही दोनों बाइक से घर को निकल गए थे। मृतक के दोस्त ने उसे आधे रास्ते मे बाइक से उतार दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया खाई में गिरने से मौत की आशंका जता रही है।
इधर सूचना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए है। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाल मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस ने पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक प्लम्बर का कार्य करता था। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस में कोई तहरीर नही सौपी गयी है।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के दोस्त से पूछताछ की जाएगी। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।