अल्मोड़ा: जिले में शुक्रवार सुबह के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में वाहन चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है।
हादसा स्याल्दे तहसील के थाना देघाट क्षेत्र अंतर्गत टामा ढोन के पास हुआ है। थाना देघाट पुलिस को आज सुबह पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। जिसके बाद
पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। चालक समेत दो लोग पिकअप वाहन के नीचे दबे मिले। जिनकी मौत हो चुकी थी।
थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 8.30 में घटना की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो पिकअप वाहन संख्या UK-03 CA-1820 जो सड़क से नीचे पलटी थी। जिसमे चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसा कब हुआ इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। सम्भवतः रात को यह हादसा हुआ होगा।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।