अल्मोड़ा: जगत मोहिनी फाउंडेशन, होटल शिखर की ओर से रविवार को डा. लीलाधर भट्ट श्री राम विद्या मन्दिर इंटर कालेज, डोटियालगाँव, ताकुला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। उपचार को पहुंचे मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो फिजिशियन डा. लक्ष्मीकांत जोशी, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. लक्ष्मण सुथार, दंत रोग विशेषज्ञ डा. संतोष बिष्ट व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जे. सी. दुर्गपाल तथा उनकी टीम ने मरीजों का उपचार किया। साथ ही लोगों आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिए गए।
विद्यालय के अध्यक्ष व होटल शिखर के प्रबंध निदेशक राजेश बिष्ट में बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों व वरिष्ठ नागरिकों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकें, इस उद्देश्य के साथ स्कूल में निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कई लोगों ने अपनी जांच करवाई और चिकित्सकीय सलाह ली।
इस मौके पर गोकुल रावत, मंगल बिष्ट, नरेंद्र पंत, मीनाक्षी पाठक, गणेश भट्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।