Breaking News

Almora news:: चलती कार पर गिरा चीड़ का पेड़, 4 लोग थे सवार, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक चीड़ का सूखा पेड़ सीधे पर्यटकों के कार के ऊपर जा गिरा। गनीमत रही कि पेड़ कार के आगे के हिस्सा में गिरा, जिससे कार सवार चार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, घटना में उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार संख्या एचआर 51BS 0356 में फरीदाबाद के चार यात्री कौसानी से घूमने के बाद मुक्तेश्वर की ओर जा रहे थे। रनमन से आगे बाबरी में अचानक सड़क किनारे चीड़ का विशाल सूखा पेड़ कार के आगे के हिस्सा में जा गिरा। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन उसके अंदर बैठे दो महिलाओं और दो पुरुषों को हल्की चोटें आई हैं।

अल्मोड़ा कौसानी हाईवे के बीच अनेक स्थानों पर सड़क किनारे कई जीर्ण पेड़ खतरा बने हुए हैं। जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं।

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …