Breaking News
Accident logo
Accident logo

Road accident:: अल्मोड़ा में ड्यूटी जा रहे पुलिसकर्मी की कार खाई में गिरी, मौत

अल्मोड़ा: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ड्यूटी में जा रहे एक पुलिसकर्मी की अल्टो कार खाई में गिर गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा

घटना बीती रात की है। जानकारी के मुताबिक थाना भतरौजखान में तैनात सिपाही देवेंद्र सिंह भण्डारी (उम्र 44) थाने से भौनखाल चौकी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। रात करीब 10.45 बजे देवरापानी के पास उनकी अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

 

सिपाही देवेंद्र सिंह भंडारी, फ़ाइल फ़ोटो

 

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

एक ग्रामीण द्वारा सड़क हादसे की जानकारी भतरौजखान पुलिस को दी गई। भतरौजखान थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। घायल सिपाही को सीएचसी भतरौजखान ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रानीखेत अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम

पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी। सूचना के बाद परिजन रानीखेत पहुंचे। गुरुवार को राजकीय अस्पताल रानीखेत में पुलिस जवान के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

2002 में पुलिस में भर्ती हुए थे देवेंद्र

देवेंद्र सिंह भंडारी मूल रूप से ग्राम रैस चोपता, जिला चमोली के रहने वाले थे। हाल में उनका परिवार मुरादाबाद में रहता है। उनके दो बच्चे हैं। बेटी चौथी कक्षा की छात्रा है। जबकि बेटा 10वीं का छात्र हैं। उनकी पत्नी बच्चों के साथ काशीपुर में रहती है।

एसओ भतरौजखान मदन मोहन जोशी ने बताया कि हाल ही में भतरौजखान क्षेत्र में हुई गोकशी की घटना के बाद से सिपाही देवेंद्र को थाने में तैनात किया गया था। जबकि इससे पहले वह भौनखाल चौकी में सेवा दे रहे थे। बुधवार की रात वह थाने से चौकी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान थाने से करीब 2 किमी की दूरी पर उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दिवंगत जवान को दी अंतिम विदाई

सिपाही के निधन की सूचना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद जवान के पार्थिव शरीर को रानीखेत कोतवाली लाया गया। जहाँ एसएसपी देवेन्द्र पींचा, सीओ विमल प्रसाद, एसएचओ रानीखेत अशोक कुमार धनकड़, एसओ भतरौजखान मदन मोहन जोशी सहित अन्य पुलिस बल द्वारा दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र, पुष्पाजंलि अर्पित कर नम आखों से श्रद्धाजंलि दी गई व उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देकर दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा सहित पुलिस बल ने जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर दाह संस्कार हेतु गृह क्षेत्र भेजा गया।

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …