अल्मोड़ा: जिले के काफलीखान में शराब का नया ठेका खोले जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं। आकोशित लोगों ने ठेके के बाहर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के तीखे तेवरों को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। और दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
बता दें कि भनोली तहसील क्षेत्रांतर्गत काफलीखान क्षेत्र में शराब का नया ठेका खोला गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए और ग्रामीणों ने ठेके के आगे बैठकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय धरनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप की। लेकिन ग्रामीण शीघ्र दुकान को बंद करने की मांग पर अड़े रहे।
जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि काफलीखान कस्बे से दुकान संचालित न की जाए। ग्रामीणों से 48 घंटे का समय मांगा गया है। शराब की उपदुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए उचित जगह की तलाश की जा रही है। अगर उचित जगह नहीं मिलती तो फिर उपदुकान को बंद करने के निर्णय पर विचार किया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने दो दिन के लिए धरना स्थगित कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र शराब की दुकान को बंद नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने का बाध्य होंगे।
उपपा ने धरनास्थल पहुंच ग्रामीणों को दिया समर्थन
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ प्रर्दशनकारियों के समर्थन में धरनास्थल पहुंचे। अपने संबोधन में उपपा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि सरकार रोजगार शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। लेकिन युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने, निर्धन तबके के लोगों को बर्बाद करने व समाज में अशांति फैलाने के लिए जगह-जगह शराब की दुकाने खोल रही हैं। सरकार की इस जनविरोधी नीति के चलते कई परिवार बर्बाद हो रहे है। प्रदेश सरकार, स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि गरीबों की मांग को अनसुना करने का खामियाजा इन्हें भविष्य में चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को ग्रामीणों की उचित मांग को देखते हुए शराब की दुकान को तत्काल बंद करना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।