अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर शुरुआती चुनावी रुझान में भाजपा आगे चल रही है। यहां बीजेपी के अजय टम्टा, कांग्रेस उम्मीदवार से 1 लाख वोट से आगे चल रहे हैं।
अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना का भाजपा व कांग्रेस समेत सभी 7 प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है। मंगलवार दोपहर बाद तक इस बात का फैसला हो जाएगा कि अल्मोड़ा संसदीय सीट में सांसद का ताज किसके सिर पर सजेगा।
मतदान, पुरुष महिला
धारचूला, 21877, 20772
डीडीहाट, 19559, 19683
पिथौरागढ़, 26382, 27775
गंगोलीहाट, 22933, 26036
कपकोट, 24623, 28799
बागेश्वर, 28732, 36120
द्वाराहाट, 17893, 24439
सल्ट, 14503, 18970
रानीखेत, 15941, 18763
सोमेश्वर, 19123, 24465
अल्मोड़ा, 22653, 24353
जागेश्वर, 20029, 23434
लोहाघाट, 23756, 26677
चम्पावत, 27512, 28092
कुल, 305516, 348378
कुल मतदाता- 1339327, मतदान 653896,