Breaking News
Oplus_131072

Election Result 2024: अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा 1 लाख वोट से आगे…कांग्रेस के प्रदीप टम्टा पीछे, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर शुरुआती चुनावी रुझान में भाजपा आगे चल रही है। यहां बीजेपी के अजय टम्टा, कांग्रेस उम्मीदवार से 1 लाख वोट से आगे चल रहे हैं।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना का भाजपा व कांग्रेस समेत सभी 7 प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को बेसब्री से इंतजार है। मंगलवार दोपहर बाद तक इस बात का फैसला हो जाएगा कि अल्मोड़ा संसदीय सीट में सांसद का ताज किसके सिर पर सजेगा।

मतदान, पुरुष महिला

धारचूला, 21877, 20772

डीडीहाट, 19559, 19683

पिथौरागढ़, 26382, 27775

गंगोलीहाट, 22933, 26036

कपकोट, 24623, 28799

बागेश्वर, 28732, 36120

द्वाराहाट, 17893, 24439

सल्ट, 14503, 18970

रानीखेत, 15941, 18763

सोमेश्वर, 19123, 24465

अल्मोड़ा, 22653, 24353

जागेश्वर, 20029, 23434

लोहाघाट, 23756, 26677

चम्पावत, 27512, 28092

कुल, 305516, 348378

कुल मतदाता- 1339327, मतदान 653896,

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …