Breaking News
Oplus_0

Almora:: मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा: विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून में कार्यरत प्रधान सहायक भगवती प्रसाद सेमवाल को निलंबित करने के बाद लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों में काफी आक्रोश है। मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने एक अगस्त से इसके विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। और शासन के खिलाफ नारेबाजी की।

कर्मचारियों ने कहा कि जांच पड़ताल किए बगैर प्रधान सहायक भगवती प्रसाद सेमवाल को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रांतीय निर्देशों के तहत प्रधान सहायक सेमवाल की बहाली होने तक हल्द्वानी व अल्मोड़ा के सभी मिनिस्ट्रीयल कार्मिक हड़ताल पर डटे रहेंगे।

विरोध प्रदर्शन में मंडलीय अध्यक्ष शंकर सिंह फर्त्याल, महामंत्री बलवंत, मंडलीय उपाध्यक्ष सुभाष जोशी, महेंद्र बिष्ट, कृष्णा, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र बिष्ट, हीरा नयाल, कैलाश तड़ागी, सूरज रौतेला, समेत अन्य कई कर्मचारी शामिल रहे।

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर:: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या कहा

  देहरादून: विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के वित्त व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने …