इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों के पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सेमीफाइनल में उनका उनका सामना टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन व डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हुआ। डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने उन्हें 22-20, 21-14 से हराया। हालांकि, लक्ष्य अभी भी मेडल जीत सकते हैं।
ब्रॉन्ज मेडल के लिए उनका मुकाबला मलेशिया के शटलर ली जी जिया के साथ 5 अगस्त को होगा। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के चाउ टिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी। लक्ष्य ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे।
पहले गेम में कांटे की टक्कर देखने को मिली
पहले गेम की शुरुआत में पिछड़ने के बाद लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी की और स्कोर 5-5 की बराबरी पर पहुंच गया। लक्ष्य यहीं नहीं रुके और उन्होंने कुछ ही देर में 7-6 से बढ़त बना ली। हालांकि, विक्टर ने थोड़े ही समय में स्कोर 7-7 की बराबरी पर ला दिया। दोनों ही प्लयेर एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे। थोड़ी ही देर में स्कोर 9-9 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद लक्ष्य ने कुछ बढ़त बनाई और स्कोर 15-10 हो गया। इस बीच लक्ष्य ने अच्छा खेल दिखाया और बढ़त बनाई, लेकिन विक्टर एक्सलसेन ने बेहतरीन वापसी की और स्कोर 19-17 पर पहुंच गया। विक्टर और लक्ष्य की बीच कांटे का मुकाबला चला और पहले सेट में स्कोर 20-20 पहुंच गया। हालांकि, अंत में विक्टर ने 22-20 से पहला गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में लक्ष्य ने की थी तूफानी शुरुआत
विक्टर के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की। लक्ष्य ने विक्टर पर शुरुआती कुछ मिनट में ही 7-0 की लीड हासिल कर ली। लक्ष्य ने जब 7 पॉइंट हासिल कर लिए थे, तब विक्टर ने पहला अंक हासिल किया और देखते ही देखते विक्टर ने लीगड के अंतर को 8-7 कर दिया। हालांकि, इसके बाद लक्ष्य ने जरूर बढ़त बनाई, लेकिन विक्टर ने स्कोर 12-12 पर ला दिया था।
बराबरी के बाद लक्ष्य और विक्टर में शानदार रैली देखने को मिली। इस दौरान विक्टर ने 2 अंक की बढ़त हासिल कर ली। पिछड़ने के बाद लक्ष्य अपने लय से भटकने लगे और 3 अंक से पिछड़ गए और स्कोर 15-12 हो गया। इसके बाद तो विक्टर का तूफान मानों रुकने का नाम लिया और गेम को 14-21 से अपने नाम कर मैच जीत लिया।
दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसन के खिलाफ लक्ष्य की नौ मैचों में यह आठवीं हार है। लक्ष्य अब कांस्य पदक के मुकाबले में मलेशिया के सातवें वरीय ली जी जिया से भिड़ेंगे। जिन्हें थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ एक अन्य सेमीफाइनल में 14-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी। फाइनल मुकाबला डेनमार्क के एक्सेलसन और थाईलैंड के वितिदसार्न के बीच होगा।