Breaking News
Oplus_0

ठेकेदारों ने ई-टेंडरिंग का किया विरोध, आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा: पर्वतीय ठेकेदार संघ द्वारा सोमवार को यहां चौघानपाटा स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान ठेकेदारों ने ई टेंडरिंग का विरोध किया। ठेकेदारों ने ई निविदा प्रक्रिया को समाप्त कर सामान्य निविदाएं आमंत्रित करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ई टेंडरिंग से छोटे तबके ठेकेदारों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। पहाड़ में छोटे ठेकेदार ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के चलते बेरोजगार हो गए हैं। बरसात और आपदा के समय विभाग छोटे छोटे काम स्थानीय ठेकेदारों से करवाते हैं, जिसकी पेमेंट भी सालों विभाग में लटकी रहती है। विभाग ई-टेंडरिंग के जरिए बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है।

ठेकेदारों ने कहा कि ई टेंडरिंग प्रक्रिया छोटे ठेकेदारों के साथ सरासर अन्याय है। ठेकेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि सामान्य निविदाएं आमंत्रित नहीं की जाती तो पर्वतीय ठेकेदार संघ उग्र आंदोलन करेगा।

बैठक में पर्वतीय ठेकेदार संघ के जिलाध्यक्ष प्रयाग बिष्ट, महासचिव सुरेंद्र बेलवाल, उपाध्यक्ष अकरम खान, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, उपसचिव जितेंद्र सिंग्वाल, कोषाध्यक्ष जगदीश भट्ट, मीडिया प्रभारी पूरन पालीवाल आदि मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा में भारी बारिश से त्राहिमाम, दो नेशनल हाईवे समेत 30 से अधिक सड़कें बाधित, बेस में कई दुकानें ध्वस्त  

अल्मोड़ा। जिले में अनवरत बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की रात से …