Breaking News
Oplus_131072

Almora:: युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुराने किराएदार ने मकान मालिक के पोते पर चाकू से वार कर दिया। हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 


रानीखेत के ग्राम पिलखोली निवासी इंद्रजीत नेगी ने बताया कि केदार सिंह मर्तोलिया पुत्र कल्याण सिंह मर्तोलिया, निवासी ग्राम फरसाली थाना तहसील कपकोट जिला बागेश्वर जो पूर्व में उनके मकान पर किराये मे रहता था, हमारे घर आया जिसके हाथ में चाकू था उसने आते ही घर मे मौजूद मेरे पुत्र जतिन उम्र लगभग 18 वर्ष को गाली गलौच करते हुए चाकू से उसकी कमर व पसलियों में चार-पांच वार किए, जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और केदार सिंह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है।

 


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो लोगों द्वारा हमले के आरोपी को पकड़ रखा था। पुलिस टीम ने लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

 

आरोपी के खिलाफ कोतवाली रानीखेत में धारा 109/352/351(2)/333 भारतीय न्याय संहिता व 4/25 आर्म्स के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …