-वन महकमा हुआ अलर्ट, कैमरा ट्रैप लगाने के साथ गश्त बढ़ाई
अल्मोड़ा। बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में एक बार फिर टाइगर देखा गया है। टाइगर की कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए वन महकमा चौकन्ना हो गया है। विभाग ने कैमरा ट्रैप लगा दिए है। साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। हालांकि, ये तस्वीरें बिनसर की है, विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में टाइगर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जो बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य की बताई जा रही है। जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कथित तौर पर बाघ की यह तस्वीरें बिनसर स्थित महादेव मंदिर से आगे की बताई जा रही है। जिसके बाद उस क्षेत्र के आस पास तीन कैमरा ट्रैप लगा दिए गए हैं। वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही है। बिनसर सेंचुरी व इससे सटे आस पास के गांवों के लोगों से भी लगातार जानकारी ली जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल गश्ती टीम व ग्रामीणों को इस बीच टाइगर नहीं दिखा है। वही, बिनसर में टाइगर की मौजूदगी की तस्वीरें वायरल होने के बाद आस पास के ग्रामीणों में भय का माहौल है।
गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर माह में पहले जागेश्वर रेंज में टाइगर की गतिविधि देखी गई थी। इसके कुछ दिन बाद ही तत्कालीन डीएफओ डीएस मर्तोलिया ने बिनसर से वापस लौटने के दौरान अपने कैमरे में बाघ की वीडियो कैद की थी। तब बाघ उनके वाहन के आगे से होकर गुजरा था। इस साल भी मई माह में बिनसर सेंचुरी से टाइगर की मूवमेंट की एक वीडियो वायरल हुई थी।
प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार धौलाखंड़ी ने कहा कि बिनसर में टाइगर के होने से इंकार नहीं किया जा सकता हैं। वायरल फोटो की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। सेंचुरी में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है। कैमरा ट्रैप लगाए गए है।