अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी कटारमल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कुल 13 पदों पर नियुक्ति की सूचना जारी की है।
संस्थान में अस्थाई परियोजना आधारित Project scientist के एक पद, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट के 4 पदों, प्रोजेक्ट एसोसिएट के 3 पदों, फील्ड असिस्टेंट के 1 पद, जूनियर रिसर्च फैलो के एक पद, टेक्निकल असिस्टेंट के 1 पद, कंसल्टेंट के एक पद पर नियुक्ति होनी है।
संस्थान के अनुसार निर्धारित शैक्षिक योग्यता जैसे विज्ञान विषयों से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, नेट तथा आवश्यक तकनीकी अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन के योग्य होंगे। इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार ही 20 हजार रुपए प्रतिमाह से 80 हजार रुपए प्रतिमाह तक मानदेय दिया जाएगा।
5 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे से संस्थान में वाक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जो आनलाइन माध्यम से साक्षात्कार में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह 3 सितंबर तक ईमेल के माध्यम से अपने आवेदन संस्थान को भेज सकते हैं। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित होंगे। आवेदन करने के इच्छुक लोग संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.gbpihed.gov.in पर उपलब्ध पदों से संबंधित विज्ञापन को अवश्य देख लें।