Breaking News
Oplus_131072

Almora-(big breaking):: कोसी नदी के तेज बहाव में बह गई दो जिंदगिया, एक की मौत दूसरे को बचाया

अल्मोड़ा। यहां सोमेश्वर में कोसी नदी को पार करते समय दो लोग बह गए। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। उसका शव घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूरी पर मिला है। जबकि दूसरे व्यक्ति को बचा लिया गया है। जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ओकली सोमेश्वर निवासी महेंद्र राम (35) पुत्र देव राम व अमर बहादुर पुत्र दल बहादुर, निवासी ग्राम चिनगड़ा गाओ बालिका जिला सुरखेत, नेपाल हाल निवासी दडमियां सोमेश्वर ग्वालाकोट के पास सोनाड़ी में कोसी नदी को पार कर रहे थे। पानी का बहाव काफी तेज होने से दोनों नदी में बह गए।

लोगों ने दोनों को बहते हुए देखा तो इसकी सूचना अन्य लोगों व सोमेश्वर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घटनास्थल से करीब 150 मीटर आगे दोनों को नदी से बाहर निकाला। निजी वाहन से दोनों को सोमेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने महेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया।

मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरष पोषण करता था। मृतके तीन बच्चे दो बेटियां व एक बेटा है। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है।

Check Also

सांस्कृतिक नगरी में बारिश पर भारी आस्था, जयकारें के साथ निकली मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा, महिलाएं हुई भावुक

अल्मोड़ा। मां नंदा-सुनंदा के जय घोष के साथ शुक्रवार को नगर में मां नंदा सुनंदा …