अल्मोड़ा। नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस एक के बाद एक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक की तस्करी में एक और युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित मूल रूप से बागेश्वर जिले का रहने वाला है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सभी मातहतों को नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस व एसओजी ने गत मंगलवार को एनटीडी गंगनाथ मंदिर के पास अंकित उपाध्याय (24) पुत्र बसंत बल्लभ उपाध्याय, निवासी नंदी गांव, कठपुड़ियाछीना, बागेश्वर, हाल निवासी एनटीडी के कब्जे से 12.13 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत तीन लाख 63,900 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है। आरोपित के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।