अल्मोड़ा। पिछले एक साल से फरार चल रहा पांच हजार का ईनामी वांटेड नशा तस्कर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने नशा तस्कर को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि बीते साल 17 जनवरी को मोहान चैक पोस्ट पर पुलिस टीम द्वारा एक वाहन से 50 किलो अवैध गांजा बरामद किया था। आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया और उसे शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम वांटेड की लगतार तलाश कर रही थी। गत रविवार को इनामी नशा तस्कर वीरू उम्र (40) पुत्र लालू राम, निवासी रूधोली, सल्ट को मोहाली पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये आरोपित अपनी पहचान छुपाकर रहता था और समय-समय पर स्थान बदल रहा था। आरोपित का भाई भी तीन साल पहले नशा तस्करी में पकड़ा गया था। जो फिलहाल जेल में बंद है।