Breaking News
Oplus_131072

खगमराकोट वार्ड में पुनर्मतदान:: निर्दलीय प्रत्याशी मधु बिष्ट ने मारा मैदान, BJP प्रत्याशी को इतने वोटों से दी शिकस्त

पुनर्मतदान में मधु बिष्ट ने और भारी अंतर से दर्ज की जीत, खगमराकोट से ​​तीन निर्दलीय समेत 4 उम्मीदवार आजमा रहे थें किस्मत

 

अल्मोड़ा। नगर निगम के वार्ड संख्या 40 खगमराकोट के पार्षद पद के लिए शुक्रवार को पुनर्मतदान हुआ। जिसमें 65.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मधु बिष्ट ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को 174 मतों से करारी शिकस्त दी है। पूर्व में भी इस सीट पर मधु बिष्ट ने ही जीत दर्ज की थीं। जब उनके जीत के मतों का अंतर कम था। वह अपनी जीत को बरकरार रखने में कामयाब हुईं।

राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में खगमराकोट के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुगालखोला बूथ में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। बूथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी बूथ पर किए गए थे। खगमराकोट वार्ड में कुल 944 मतदाता पंजीकृत हैं। मतदान में 621 मतदाताओं ने वोट किया। देर शाम कलेक्ट्रेट में मतगणना हुई।

इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मधु बिष्ट को 324 मत प्राप्त हुए। जबकि भाजपा प्रत्याशी को नीमा वर्मा को 150 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा दो और निर्दलीयों रंजना टम्टा को 14 तथा मोनिका बिष्ट को 120 मत प्राप्त हुए और 13 मत रद्द किए गए। रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी मधु बिष्ट को 174 मतों से निर्वाचित घोषित किया।

उल्लेखनीय है कि गत 23 जनवरी को हुए खगमराकोट वार्ड में हुए मतदान में 625 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। लेकिन मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग होने के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस वार्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया था।

 

 

 

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …