अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सोमवार को थाना भतरौजखान का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना की सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा और निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापार मण्डल भतरौजखान द्वारा एसएसपी का स्वागत किया गया।
एसएसपी ने थाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक, हवालात एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी।
एसएसपी ने थाने के अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी।
एसएसपी ने लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने तथा थाने के लम्बित मालों व मुकदमाती वाहनों के निस्तारण करने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने पर वालों पर कड़ी कार्रवाई करने करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा इस मामले में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने जवानों से शस्त्र हैण्डलिंग का अभ्यास कराया। शस्त्रों के बारे में जवानों की जानकारी परखी। थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार को स्मार्ट पुलिसिंग व क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व यातायात व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।