Breaking News
death
death

रानीखेत टाइम्स के संपादक जगदीश चंद्र तिवारी के निधन पर जताया शोक, प्रेस क्लब में हुई श्रद्धांजलि सभा

अल्मोड़ा। रानीखेत टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक व जिला स्तरीय स्थाई मान्यता समिति के सदस्य रहे जगदीश चंद्र तिवारी के निधन पर बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान पत्रकारों ने गहरा दुख जताते हुए शोक व्यक्त किया।

वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्व. जगदीश चंद्र तिवारी जनसरोकारी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने समय-समय पर अपनी लेखनी से सरकारों व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान जनमुद्दों व समस्याओं की ओर आकर्षित किया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई होना मुश्किल है। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर स्व. जगदीय चंद्र तिवारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

संचालन प्रेस क्लब के सचिव रमेश जोशी ने किया। शोक जताने वालों में कपिल मल्होत्रा, हरीश भंडारी, हर्षवर्धन पांडे, किशन जोशी, संतोष बिष्ट, मोहित अधिकारी, शिवेंद्र गोस्वामी, दिनेश भट्ट, अमित उप्रेती, हिमांशु लटवाल आदि पत्रकार मौजूद रहें।

 

रानीखेत में पत्रकारों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। रानीखेत टाइम्स के संपादक जगदीश चन्द्र तिवारी के निधन पर रानीखेत में पत्रकारों, राजनैतिक दलों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा दुःख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।

क्षेत्रीय विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने गहरा शोक व्यक्त करते कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार को हमने खो दिया है। प्रेरणा स्वरूप वे सदैव याद किए जाएंगे। सांसद अजय भट्ट, पीसीसी चीफ अध्यक्ष करन माहरा ने संपादक जगदीश तिवारी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है।

पत्रकारिता क्षेत्र में सादगी व सरल स्वभाव से पहचान रखने वाले स्व. जगदीश तिवारी ने विषम परिस्थितियों में रानीखेत टाइम्स का संचालन कर पत्रकारिता को न केवल अपनी पहचान दी, बल्कि क्षेत्रीय समाचारों के प्रचार-प्रसार में भी अहम भूमिका निभाई। उनका आकस्मिक निधन समस्त पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है, उनका जुनून हमेशा याद किया जाएगा।

उनके निधन पर सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष व पत्रकार विमल सती, नंद किशोर गर्ग, दीप बोरा, चेतन जोशी, नवीन भट्ट, प्रकाश आर्या, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, किशन राणा, सतीश जोशी, संजय जोशी, कामरान कुरैशी, गोपाल सिंह बिष्ट, गिरीश पांडे, गोपाल नाथ गोस्वामी आदि पत्रकारो ने शोक व्यक्त किया है।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, विकासखंड ताड़ीखेत के प्रशासक हीरा सिंह रावत, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, कुलदीप कुमार, महेश आर्या, कैलाश पांडे, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, पूर्व प्रमुख रचना रावत, अतुल जोशी, कार्यकारी नगर अध्यक्ष पंकज जोशी, भास्कर बिष्ट, सोनू सिद्दीकी आदि ने गहरा दुःख शोक व्यक्त किया।

छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य मोहन नेगी, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद संजय पंत, नंदा देवी महोत्सव समिति संरक्षक हरीश लाल साह, पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री नरेंद्र रौतेला आदि लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …