Breaking News
Oplus_131072

Road safety month:: डीएलएसए सचिव शचि शर्मा ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अल्मोड़ा। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। जिला न्यायालय परिसर से ​सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) शचि शर्मा ने परिवहन विभाग के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान डीएलएसए सचिव शचि शर्मा कहा कि रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी नहीं होने से कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा बैठते है। प्रचार वाहन के माध्यम से लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक हो सकेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद एआरटीओ रश्मि भट्ट ने कहा कि प्रचार वाहन मुख्यालय के साथ ही पूरे जिलेभर में अलग अलग कस्बों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को सड़क दुर्घटनाओं से बचाना है।

आरटीओ अनिता चंद ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें नुक्कड़ नाटक, स्कूलों में गोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर में चालकों व परिचालकों की जांच, वाहन चालकों व आमजनमानस को पैम्फलेट वितरण समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से रोड सेफ्टी ​के नियमों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …