अल्मोड़ा: नगर के एक होटल सभागार में रविवार को कुमाउं के आराध्य देव और न्याय के देवता गोलज्यू (GOLU DEVTA) पर आधारित ‘बाला गोरिया’ (BALA GORIYA) फिल्म के लिए ऑडिशन कराए गए। जिसमें 40 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यहां नगर क्षेत्र के बाल कलाकारों के साथ ही अन्य कई कलाकार मौजूद रहे।

‘हिमाद्री प्रोडक्शंस’ द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म के लिए ऑडिशन कुमाऊनी भाषा में ही लिया गया। जल्द ही कुमाउं के कई क्षेत्रों में इस फिल्म के दृश्यों की शूटिंग होगी। फिल्म के निर्माता मनोज चंदोला ने बताया कि इससे पहले दिल्ली और हल्द्वानी में ऑडिशन कराए गए है। फिल्म करने का उद्देश्य उत्तराखंड के कलाकारों और नई प्रतिभाओं को आगे लाने के साथ ही उत्तराखंड के लोक को अंतरराष्ट्रीय फिल्म पटल पर रखने योजना है।
उन्होंने बताया कि कुमाऊं के अराध्य गोलज्यू देवता (GOLU DEVTA) पर बन रही यह फिल्म जहां एक ओर उत्तराखंड के लोक देवताओं के पूरे दर्शन को समझने में सहायक होगी। वहीं, देश-दुनिया में अपनी थाती को पहुंचाने का उपक्रम भी है। यह फिल्म तकनीकी दृष्टि से भी उत्तराखंड की सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
निर्माता मनोज चंदोला (Filmmaker Manoj Chandola) ने बताया कि हिमाद्रि प्रोडक्शंस इससे पहले उत्तराखंड की लोकगाथा पर आधारित ‘राजुला’ फिल्म का निर्माण कर चुकी है। यह उत्तराखंड की पहली फिल्म थी, जिसे देश के विभिन्न पीवीआर में एक साथ प्रदर्शित किया गया था।साथ ही अपनी सहयोगी संस्था अभिव्यक्ति कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न नाटकों के माध्यम से लोक थातियों के लिए काम करती है।
यहां फिल्म के निर्देशक व लेखक नितिन तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार चारू तिवारी, कार्यकारी निर्माता महर हक, मुकेश कुगसाल, एसोसिएट डायरेक्टर अतीत रावत, प्रोडक्शन मैनेजर कमल मठपाल आदि मौजूद रहे।