अल्मोड़ा: सर्किट हाउस स्थित एसएसपी आवास में शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर होली खेली। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी भी मौजूद रहे।
इस दौरान कई होली गीतों का गायन किया गया। जिससे आस पास का वातावरण होलीमय हो गया। इस मौके पर डीएम व एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अबीर गुलाल लगाकर उन्हें होली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी। होली पर्व के मौके पर जहां पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाई वही, खाकी पूरे जोश और जश्न के साथ रंगों में सराबोर नजर आई।
यहां सीओ गोपाल दत्त जोशी, आरआई विजय विक्रम, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक संचार उमा शंकर पांडे, कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय, पीआरओ निरीक्षक एमएम जोशी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।