अल्मोड़ा। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज यूसीसी के अंतर्गत हो रहे आनलाईन विवाह पंजीकरण व वसीयत पंजीकरण को सब रजिस्ट्रार कार्यालय से आफलाईन कर इसमें अधिवक्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित आनलाईन भूमि रजिस्ट्री के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की है।
डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि विवाह व वसीयत पंजीकरण यूसीसी पोर्टल के माध्यम से आनलाईन कर करने से अधिवक्ताओं के व्यवसाय में विपरीत प्रभाव पड़ रहा है इससे तहसील व जिला स्तर पर कार्य कर रहे अधिकांश अधिवक्ताओं के समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। साथ ही अधिवक्ता समाज के अभिन्न अंग दस्तावेज लेखक, टाइपिस्ट, अराजनवीस के कार्य व्यवसाय पर भी बेहद नकारात्मक प्रभाव हुआ है।
कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा इस संबंध में आश्वस्त कर अधिवक्ताओं को विश्वास में लिया गया था। लेकिन निर्णय लेकर सरकार ने न केवल अधिवक्ताओं के विश्वास को तोड़ा है बल्कि इस संपूर्ण प्रक्रिया में निहित आम जनमानस के विधिक हितों को भी दरकिनार किया है।
ज्ञापन में बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष कवीन्द्र पंत, सचिव दीप चंद्र जोशी, संप्रेषक चंदन बगडवाल, पल्लव गस्याल, रमाशंकर नैनवाल, सुनील कुमार ग्वाल, विवेक तिवारी, भानु तिलारा, चामू सिंह गस्याल, आजाद खान, केवल सती, हरीश लोहनी, दीपक कुमार जोशी, कुंदन सिंह भण्डारी, भवान राम आर्य, डां० निर्मला तिवारी, भगवती प्रसाद पांडे, मोहन सिंह बिष्ट, संजय विद्यार्थी, अजय सिंह मेहता, रविन्द्र सिंह बिष्ट, हृदयेश दीपाली, मनोज पंत, हीराबल्लभ नैनवाल, गोधन सिंह बिष्ट, रमेश उपाध्याय, त्रिभुवन पांडे, विनोद जोशी, अक्षय जोशी, मनोज बृजवाल, राजा हृदयेश अंडोला, निर्मल रावत, हिमांशु मेहता, भगवत सिंह मेर, धीरेश चंद्र जोशी, विभा पांडे, तुलसी जौहरी, अमिता चौधरी, आशना परवीन, गरिमा चिलवाल, चित्रा बिष्ट, कल्पना पांडे, विमला, गुलफ्शा मंजूर, चांदनी खान, भावना रावत, उषा बिष्ट, तारा बोरा, विद्या मेहरा, नीलम दानू, पूजा नेगी, संतोष कुमार पंत, मोहम्मद ईमरोज, पूर्व उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल, पूर्व सचिव भुवन पांडे, डीडी शर्मा, नीरज जोशी, पूरन चंद्र लोहनी, सुनील कुमार, योगेश कुमार आर्या, प्रताप सिंह अधिकारी, हिमांक तिवारी, पारस नेगी, रितेश कुमार, दीपक नेगी, इंतिखाब आलम कुरैशी, बलवंत सिंह रौतेला, निखिल कुमार टमटा, प्रदीप सिंह नेगी, विरेंद्र सिंह सांगा, अविनाश अग्रवाल, विजय सिंह कठायत, सचिन सिंह कठायत, गणेश गोविंदपति मठपाल, अमित बिष्ट, अखिलेश टमटा, भगवती प्रसाद पंत, हरेंद्र सिंह मेहता, शुभम आर्या आदि अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर हैं।