बिजली व्यवस्था बाधित होने से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
अल्मोड़ा। शनिवार देर शाम चली तेज हवाओं और हल्की बारिश से हवालबाग विकासखंड के कई गांवों में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। चौसली फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों में करीब 21 घंटे तक बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप रही। लंबे समय तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने इसके लिए पूरी तरह विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
चौसली फीडर से जुड़े बर्शिमी, लोधिया, देवली, घुराड़ी, दरखास, चौसली, जूड़, कफून, डोबा सहित कई गांवों में शनिवार रात अंधेरा पसरा रहा। पूरी रात व दिनभर बिजली गुल रहने से लोगों की दिनचर्चा तो प्रभावित हुई ही साथ ही अन्य कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। चार्ज के अभाव में लोगों के मोबाइल भी स्वीच आफ हो गए। शाम पांच बजे करीब 21 घंटे बाद चौसली फीडर में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन इस लाईन में अन्य फॉल्ट होने के चलते शीतलाखेत क्षेत्र के कई गांवों में बिजली की सप्लाई नहीं हो सकी है।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि खत्याड़ी बिजली घर के 33 केवी लाईन का जंपर टूट गया था। इसके अलावा इस लाईन में अन्य जगह भी तकनीकी खराबी आई है। चौसली फीडर चालू करा दिया गया है अन्य जगह आई तकनीकी समस्या को भी दूर करने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि रविवार को परीक्षा होने के चलते शटडाउन नहीं ले पाए थे इसके चलते भी देरी हुई।
जिम्मेदार अफसरों ने फोन कॉल नहीं किए रिसीव
अल्मोड़ा। बिजली व्यवस्था ठप होने पर ग्रामीणों द्वारा जब इस मामले में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी लेने के लिए दूरभाष से संपर्क करने की कोशिश की तो अधिकारियों के फोन तक रिसीव नहीं हुए। जबकि बैठकों में कई बार ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को हर हाल में लोगों के फोन कॉल रिसीव करने के सख्त निर्देश पूर्व में दिए गए हैं। लोगों का कहना है कि मानसून सीजन नजदीक है और विभागीय अधिकारियों के इस रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि वें अपने उच्चाधिकारियों के आदेश व निर्देशों का पालन करना भी उचित नहीं समझते हैं।