Breaking News
cm himant file photo

असम के सीएम हिमंता बिस्वा के बयान के बाद घमासान, उत्तराखंड के इस थाने में सौंपी तहरीर

डेस्क। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस उत्तराखंड ने किच्छा थाने में मुकदमा दर्ज के लिए तहरीर दी हैं जिसमे पुलिस ने तहरीर को रिसीव करते हुए जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि बीते 11 फरवरी को चुनाव प्रचार के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किच्छा नगर में बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए सभा में सार्वजनिक रूप से सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने कहा कि सीएम हिमंत का यह बयान प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के चरित्र पर लांछन लगाने वाला है।

प्रदेश प्रवक्ता उपाध्याय ने पुलिस को सौंपी गई तहरीर में कहा कि सोनिया गांधी वर्तमान में भारत के सबसे पुराने राजनैतिक दल कॉंग्रेस पार्टी की अध्यक्षा होने के साथ साथ विदेशी मूल होने के बावजूद विगत लगभग 40 वर्षों से भारत वर्ष में जीवनकाल के दौरान संस्कृति एवं सभ्यता की दायरे में रहकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन यापन किया है एवं सामाजिक एवं संस्कृति के मूल्यों के अनुसार चरित्र के प्रति निर्विवाद रूप से जीवन निर्वहन कर रही है ।

उन्होंने कहा कि सीएम हिमंत बिस्वा के बयान ‘आप कौन सा पिता के बेटे है हमने प्रूफ मांगा क्या’ इससे यह स्पष्ट जाहिर होता है कि सोनिया गाँधी के कई पति रहें हैं या राहुल गाँधी सोनिया गाँधी की अवैध संतान हो सकते है निश्चित तौर से महिलाओं के प्रति दैवीय भाव रखने वाली संस्कृति में समस्त नारी शक्ति के अपमान को दर्शाता है। प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस उत्तराखंड गणेश उपाध्याय ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा करने की मांग की है।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …