डेस्क। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व सीएम हरीश रावत ने पोस्टल बैलेट को लेकर एक वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो के माध्यम से जहां एक ओर हरीश रावत ने पोस्ट बैलेट पर सवाल उठाए है वही, भाजपा को भी घेरने का काम किया है।
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड का लाल सियाचीन में शहीद
अपने सोशल मीडिया अकाउंट में वीडियो पोस्ट करते हुए हरीश रावत ने लिखा कि ‘एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं. इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है. उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?’
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग बैलेट लेकर उसे भर रहे हैं। आवाज आ रही है कि सटासट नाम दो और भात खाओ आराम से। टिक मारो सब में। इसे पलट दो, देखो सीओ साहब भी आते हैं अचानक से। देखेंगे वोटिंग चल रही है। यह गोपनीय होती है। जल्दी करो। एक भी वोट देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। एक आवाज यह भी आ रही है कि वोट अच्छे आदम को ही देना है। जिसे जानते नहीं पहचानते नहीं उसे क्यों देना।एक पार्टी विशेष का नाम लेते हुए लोग कह हैं कि इस पार्टी को तो वोट नहीं ही देना है।
इंडिया भारत न्यूज़ (india bharat news) इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें