डेस्क। बीमार पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे एक पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मामला विकासनगर का है। जहां आज सुबह हयौ गांव निवासी नरेंद्र सिंह चौहान (48) बाइक से अपनी बीमार पत्नी इंदो देवी को विकासनगर अस्पताल लेकर जा रहे थे। इस दौरान साहिया-कालसी मार्ग पर धोइरा बैंड के पास संतुलन बिगड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। नरेंद्र छिटक कर खाई में जा गिरा। जबकि उसकी पत्नी इंदो सड़क पर गिर पड़ी।
सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद नरेंद्र को खाई से बाहर निकाला। लेकिल तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।