Breaking News

Agnipath Scheme: जानलेवा हुआ अग्निपथ पर आक्रोश, 15 राज्यों में बवाल, दो की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क
अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल जारी है। 15 राज्यों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह हिंसा की घटना की खबर सामने आ चुकी हैं। सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक और बाजारों तक बवाल हो रहा है। प्रदर्शनों के बीच दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

15 राज्यों में बवाल
अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में छात्रों के प्रदर्शन की खबर आ चुकी है। इनमें से कई राज्यों में प्रदर्शनकारी हिंसात्मक रवैया अपना रहे हैं।

हिंसा में दो की मौत
अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे बवाल में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है। पहली मौत तेलंगाना में हुई। यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर बवालियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। यात्रियों पर पथराव भी किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की। इसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर बिहार के लखीसराय में भी जमकर बवाल हुआ। यहां प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगा दी। इसमें दम घुटने से एक यात्री की मौत हो गई।

Check Also

अल्मोड़ा में आसमानी आफत, लैंडस्लाइड से आवासीय मकान ध्वस्त, तीन मवेशियों की दबकर मौत, 20 से अधिक सड़कें बाधित  

अल्मोड़ा। जिले में बारिश ने कहर बरपा रखा है। जैंती तहसील में ग्राम पंचायत टिकर …