डेस्क। प्रेम प्रसंग के चलते अल्मोड़ा निवासी एक 24 वर्षीय युवती ने अलकनंदा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की तत्परता से युवती को बचा लिया गया। जिसके बाद युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। युवती के इस आत्मघाती कदम के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10 बजे एक युवती ने श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर बने श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में छलांग लगा दी। श्रीनगर परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों ने उसे नदी में छलांग लगाते देख लिया। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी जल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने युवती को सकुशल नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद युवती को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती किया गया। युवती की हालत ठीक बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर हरी ओम राज चौहान ने बताया कि युवती अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ले की रहने वाली है। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते वह मानसिक तनाव में आ गई थी। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। युवती पूर्व में गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा रही है। युवती मार्कशीट में करेक्शन कराने के लिए श्रीनगर आई थी।