डेस्क। उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में चालक के अलावा कोई नहीं था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुवाखोली-भवान-नगुण मोटर मार्ग में रौतु की बेली के पास यह हादसा हुआ। हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा, निवासी देहरादून के रूप में हुई है।
सूचना के बाद मौके पर घटनास्थल पहुंच थाना थत्यूड़ की पुलिस टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष थत्यूड़ मनीष नेगी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसके स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सके है। घटना की जांच की जा रही है।