Breaking News
Logo india bharat news
Logo, india bharat news

संदिग्ध परिस्थितियों में होटल कर्मचारी में गटका जहर, होटल स्वामी पर लगाए संगीन आरोप

डेस्क। होटल में कार्यरत एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर गटक लिया। कर्मचारी ने होटल स्वामी पर जबरन जहर देने का आरोप लगाया है। जहर गटकने से उसकी हालत गभीर बनी हुईं है। प्राथामिक इलाज के बाद डॉक्टरो ने कर्मचारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मामला टिहरी जिले के नरेंद्रनगर फकोट ब्लॉक का है। कर्मचारी का कहना है कि होटल के मालिक द्वारा उसे मारा-पीटा जाता है। होटल मालिक कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर गए हुए थे। वापस आने पर होटल मालिक का कुत्ता न मिलने पर उन्होंने उसे डांटा। जिसके बाद वे होटल मालिक लगतार उसका उत्पीड़न कर रहा था। कर्मचारी ने होटल के मालिक पर उसे जबरन जहर देने का आरोप भी लगाया है।

आनन-फानन में कर्मचारी को फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे श्रीदेव सुमन हॉस्पिटल और उसके बाद राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …