Breaking News
Featured Video Play Icon

दुस्साहस: खनन माफिया ने डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डाला, इसी साल होना था रिटायर्ड

खौफनाक कांड से मचा हड़कंप

डेस्क। हरियाणा में दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में खन माफियाओं ने उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पर चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की यह घटना है। गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे।

पुलिस को देखकर खनन में लगे लोग व डंपर चालक भागने लगे। इसी दौरान डीएसपी ने एक डंपर के आगे आए और उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन डंपर चालक ने उनके ऊपर ही डंपर चढ़ा दिया और फिर मौके से फरार हो गया। टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर मौत हो गई। डीएसपी सुरेंद्र सिंह सेवानिवृत्त होने वाले थे। पुलिस की नौकरी में आने से पहले वह पशुपालन विभाग में अधिकारी थे।

राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने आरोपित खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उधर, हरियाणा पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …