10 लोगों को आईसीयू में किया गया, मचा हड़कंप
रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जहरीली गैस का रिसाव होने से 35 से अधिक लोग बेहोश हो गए। यही नहीं एसएसपी, एसडीएम, सीओ समेत अन्य कई अधिकारी जहरीली गैस के चपेट में आ गए। सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है। इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए। गैस सिलेंडर को टीम द्वारा डिस्पोज कर दिया गया है। सिलेंडर में कौन से गैस थी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इसका पता लगाने के लिए केमिस्टों की मदद ली जाएगी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंशलाल यादव, सीओ के गनर गणेश सत्याल, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ यातायात के गनर भुवन चन्द्र, एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह, एसडीआरएफ के चंदन बिष्ट, चंदन सिंह, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ प्रकाश मेहता समेत कई लोग जहरीली गैस की चपेट में आए है।